बिहार के वन मंत्री तेज प्रताप फिर आ गए भाजपा के निशाने में, सरकारी बैठक में बहनोई को ले गए
पटना। राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे सह बिहार सरकार में वन मंत्री तेज प्रताप यादव हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। लेकिन इस बार फिर वे बीजेपी के निशाने में आ गए। उन्होंने सरकारी बैठक में अपने बहनोई को भी साथ बिठाया। इसकी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। बीजेपी के कई नेताओं ने इस पर तंज भी कसा है। हुआ यूं कि पटना में बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद बैठक हुई। इसमें तेज प्रताप अपने साथ डा. मीसा भारती के पति शैलेश कुमार को साथ ले गए। उन्होंने शैलेश कुमार को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के चेयरमैन के ठीक बगल वाली कुर्सी पर बिठाया। इस पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने तस्वीर शेयर कर चुटकी ली है। अपने ट्विटर हैंडल पर निखिल आनंद ने लिखा है कि बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना लें। हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं। निखिल आनंद ने लिखा है, मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेश जी ज्यादा समझदार, ज्ञानी, टैलेंटेड जरूर हैं। शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे। निखिल आनंद ने अपनी ट्वीट पर मीडिया से बातचीत की। कहा कि शैलेश कुमार इंजीनियर हैं। आइआइएम से उन्होंने मैनेजमेंट की पढ़ाई की है। आरजेडी के जितने भी मंत्री हैं उनके मुकाबले तो वे ज्यादा पढ़े-लिखे जरूर हैं। अगर वे लालू जी के दामाद की जगह उनके पुत्र होते तो राजनीति में शीर्ष पर होते। उन्होंने कहा कि राजद राजनीतिक नहीं पारिवारिक दल है। विभागीय बैठक में किसी बाहरी की एंट्री कैसे हो सकती है। तेज प्रताप यादव उन्हें ले गए या शैलेश कुमार खुद गए यह तो अलग बात है।