बिहार के शिक्षा विभाग ने 2025 के लिए जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर,के.के.पाठक का आदेश पलट गया
अनूप कुमार सिंह
पटना। बिहार के शिक्षा विभाग ने आगामी वर्ष 2025 के लिए छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है।इस कैलेंडर में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जिनमें पूर्व ACS के के पाठक द्वारा जारी किए गए आदेशों को एक बार फिर पलटा गया है। नए कैलेंडर में महापुरुषों की जयंती के मौके पर स्कूलों को पूरी तरह से बंद रखने का आदेश दिया गया है।जिससे बच्चों को राष्ट्रीय और ऐतिहासिक महत्व की तारीखों पर छुट्टियां मिलेंगी। गौरतलब
हो कि विंटर वेकेशन को भी कैलेंडर में जगह दी गई है।2025 में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक स्कूल बंद रहेंगे। गर्मी की छुट्टियां (समर वेकेशन) 2 जून से 21 जून तक होंगी। इसी तरह, रक्षाबंधन के दिन भी स्कूलों में अवकाश रहेगा।कुल मिलाकर, 2025 में बिहार में छात्रों को कुल 72 दिन की छुट्टियां मिलेंगी। जो पिछले सालों के मुकाबले अधिक हैं। यह कैलेंडर छात्रों और शिक्षकों दोनों के लिए राहत की बात साबित होगा।