बिहार में बज उठा पंचायत चुनाव की दुदुंभी,25 मई को वोटिंग 27 मई को नतीजे
पटना : राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में पंचायत उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। जिसके अनुसार, सूबे में अब 25 मई को कुल 3,522 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव होंगे। नामांकन की प्रक्रिया अगले महीने शुरू हो जाएगी और 27 मई को पंचायत उपचुनाव के नतीजे भी सामने आ जाएंगे।
प्रदेश में कुल 3,522 पदों के लिए पंचायत उपचुनाव कराए जा रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग में जो शेड्यूल जारी किया है, उसके मुताबिक 3 मई से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 15 मई तक नामांकन वापसी की समय सीमा तय की गई है और इसी दिन उम्मीदवारों को चुनाव सिंबल भी जारी कर दिया जाएगा। इन सभी पदों के लिए 25 मई को वोटिंग होगी और 27 मई को मतगणना के बाद नतीजे आ जाएंगे।
इन पदों के लिए होगा उपचुनाव
निर्वाचन आयोग ने जिन 3,522 पदों के लिए उपचुनाव का ऐलान किया है। उनमें जिला परिषद के 7 सीटों पर उपचुनाव होगा। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य के 44, मुखिया के 50, सरपंच के 55 और पंचायत सदस्य के 556 सीटों पर भी उपचुनाव कराया जाएगा। वहीं पंच के लिए कुल 2,810 पदों पर चुनाव होना है। 3 मई से लेकर 9 मई के बीच उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे। 10 मई से 12 मई के बीच नामांकन पत्रों की जांच होगी और 15 मई की शाम तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। नाम वापसी की प्रक्रिया खत्म होते ही सिंबल जारी कर दिया जाएगा।