सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलताः सर्च ऑपरेशन में भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद
लोहरदगाः लोहरदगा में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। भाकपा माओवादी संगठन के दस्ते की ओर से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगली-पहाड़ी क्षेत्र में छिपाकर रखी गई विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। इसमें चार बंडल कोडेक्स वायर शामिल है। कोडेक्स वायर का इस्तेमाल लैंडमाइंन विस्फोट के लिए किया जाता है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने सुदूरवर्ती जुड़नी जंगल में विस्फोटक छिपाकर रखा है।इसके बाद जिला पुलिस बल, बीडीडीएसज, सीआरपीएफ 158 बटालियन और सैट के जवानों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अभियान के दौरान सुदूरवर्ती जुड़नी जंगल में जमीन के नीचे छिपाकर रखे गए चार बंडल कोडेक्स वायर बरामद किए गए। सर्च अभियान अभी जारी है। हाल के दिनों में सुरक्षा बलों को लगातार एक के बाद एक सफलता मिल रही है। कई नक्सलियों के आत्मसमर्पण, गिरफ्तारी और मुठभेड़ में मारे जाने से दस्ते की कमर टूट गई है। भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक भी बरामद हुए हैं।