भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने आरा कोर्ट में लगाई तलाक पर हाजिरी
मुकेश सिंह जैतेश
भोजपुर/आरा-हमेशा सुर्खियों में छाए रहने वाले पवन सिंह ने कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा।इस दौरान पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह भी न्यायालय में उपस्थित रही।मामला अपनी दूसरी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक का नोटिस भेजने का है।चर्चाओं का बाजार तब पूरी तरह गर्म हो गया, जब आरा सिविल कोर्ट द्वारा जारी नोटिस पाकर पवन सिंह की धर्मपत्नी ज्योति सिंह ने सशरीर न्यायालय में पहुँचकर न्याय की गुहार लगाई।फिल्मी जगत से लेकर मीडिया तक पवन सिंह की अपनी दूसरी पत्नी से तलाक लेने की खबर छा गई।विश्वस्त सूत्रों की माने तो सुपर स्टार पवन सिंह ने अपनी पहली पत्नी नीलम सिंह के मृत्यु के उपरांत 7 मार्च 2018 को उत्तर प्रदेश के बलिया जिला के मिढि थाना क्षेत्र के मिढि गाँव निवासी रामबाबू सिंह की पुत्री ज्योति सिंह की शादी धूम-धाम से हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी।लेकिन शादी के बाद महज कुछ ही दिन में दोनो पति पत्नी के बीच रिश्ते में दरार पैदा हो गया।हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच संबंधों में खटास इतनी बढ़ गई कि आखिरकार पवन सिंह को अपनी पत्नी ज्योति सिंह के खिलाफ आरा कोर्ट में तलाक की अर्जी लगानी पड़ी।इसके बाद पत्नी ज्योति सिंह को कोर्ट में हाजिर होकर अपनी पक्ष रखने के लिए न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किया गया।नोटिस मिलते ही पत्नी ज्योति सिंह ने अपने वकील विष्णुधर पांडेय के साथ आरा के सिविल कोर्ट में उपस्थित होकर भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह द्वारा दाखिल तलाक की अर्जी पर दुख जाहिर करते हुए न्यायालय से न्याय की गुहार लगाने पहुचीं।हालांकि इस मुद्दे पर पीड़िता ज्योति सिंह का पक्ष जानने हेतु मीडिया के लोगों द्वारा बात करने का प्रयास भी किया गया लेकिन कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर गई।सीधे तौर पर ज्योति सिंह मीडिया के कैमरे से बचती दिखी।हालांकि पीड़िता के साथ उपस्थित वकील ने बताया कि पवन सिंह पत्नी से मारपीट करते हैं।बहरहाल एकाएक सुर्खियों में छाए इस खबर के बाद हर तरफ चर्चाओं का बाजार गर्म है।

