महंगाई , बेरोजगारी , घोटाला एवं भ्रष्टाचार,भाजपा के चार यार: एनसीपी

गणादेश ब्यूरो
पटना: बिहार प्रदेश राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रदेश संयोजक राणा रणवीर सिंह के नेतृत्व में आज भाजपा भगाओ देश बचाओ पदयात्रा के दूसरे दिन पटना के अनेक मुहल्ले जैसे किदवई पूरी , श्रीकृष्णा नगर , चकारम , बुद्धा कॉलनी आदि जगहों पर भाजपा भगाओ देश बचाओ पदयात्रा किया गया. जिसमें नगरवासियों ने एनसीपी कार्यकर्ताओं का जमकर स्वागत किया। पार्टी के दर्जनों नेता एवं कार्यकर्ताओं का जोश देखते ही बन रहा था। पदयात्रा के दौरान राणा ने बताया कि जब से नरेन्द्र मोदी जी देश के प्रधानमंत्री बने हैं तब से देश में सामाजिक सद्भाव बिगड़ा है देश में अशांति का माहौल है। भाजपा सरकार देश में बढ़ती बेरोजगारी , महँगाई , भ्रष्टाचार एवं विकास की बात छोड़कर हिन्दू मुस्लिम , मंदिर मस्जिद , का नारा देकर देश को बाँटना चाहती है। इसी कारण आज देश के अल्पसंख्यक समुदाय परेशान हैं।
गरीब परिवारों को दो जून की रोटी भी मयस्सर नहीं हो पा रहा है। किसान कंगाल हो गए हैं।देश के युवा बेरोजगारी के कारण आज आत्म हत्या करने को मजबूर हो रहे हैं। हर साल दो करोड़ सरकारी नौकरी देने की बात करने वाले आज नौकरियों से लोगों को हटा रहे हैं , देश नहीं बिकने दूँगा की बात करने वाले आज देश के अनेक सरकारी प्रतिष्ठानों को बेच रहे हैं , महँगाई कम करने की बात करने वाले आज महँगाई बढ़ाने में व्यस्त हैं , विदेशों से काला धन लाने की बात करने वाले आज देश का लाखों करोड़ रुपये को विदेशों में भेज रहे हैं , भ्रष्टाचार तो खत्म हुआ नहीं अलबत्ता और बढ गया इन तमाम मुद्दों को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी बिहार के हर नागरिक को बताकर भाजपा की पोल खोलने का काम करेगी। राणा ने बताया की केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी सम्पूर्ण बिहार के लोगों को एकजुट कर मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एक जोरदार आंदोलन किया जाएगा ताकि आम लोगों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार को सबक सिखाया जा सके। एनसीपी द्वारा शुरू किए गए पदयात्रा में पार्टी के अनेक नेता शामिल हुए जिसमें प्रमुख हैं – प्रो केदारनाथ शाह , शकील अहमद , प्रेमानन्द राय , डॉ एम भारती , राकेश रंजन , रंजीत यादव , पटेल , रोहित रॉय , रामबाबू साह , अजीत सिंह , सुभाष चंद्रा , रामजनम प्रसा , गोविन्द कुमार , चंद्रमोहन यादव आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *