भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की बैठक सम्पन्न

अनूप कुमार सिंह
पटना।राजधानी के बिहार राज्य मुख्यालय राजेंद्र नगर पटना में बुधवार को राज्य व जिला कार्यकारिणी की बैठक डॉ आनंद कुमार की अध्यक्षता में हुई।जिसमें राष्ट्रीय मुख्यालय के प्रतिनिधि राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त अनिल प्रथम (रिटायर्ड डीजीपी अहमदाबाद) व राष्ट्रीय सचिव आकाश शर्मा, राज्य सचिव वरुण कुमार सिंह , राज्य उपाध्यक्ष अनामिका सिंह (एमएलसी), राज्य उपाध्यक्ष नीरज कुमार, राज्य आयुक्त सह संयुक्त सचिव रणजीत चौहान, राज्य प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट) इम्तियाज भारती, प्रशिक्षण आयुक्त(गाइड) कंचन रानी, कोषाध्यक्ष रूपेश सिंह, राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट) पंकज सिंह, राज्य संगठन आयुक्त(गाइड) रितिका सिंह, सहायक प्रशिक्षण आयुक्त(गाइड) प्रीति कुमारी, सहायक प्रशिक्षण आयुक्त(स्काउट) मुकेश कुमार एवं प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए हुए गणमान्य सदस्यों साथ में स्काउट गाइड के वॉलिंटियर्स की उपस्थिति में संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त अनिल प्रथम को स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देकर हुई। उसके बाद राज्य मुख्यालय में ध्वजारोहण किया गया।
ध्वजारोहण के पश्चात स्काउट गाइड के बच्चों एवं राज्य व जिला मुख्यालय से आए हुए अधिकारी गण एवं सदस्यों के द्वारा चल रहे चुनावों के मद्देनजर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक भव्य रैली निकाली गई। जिसमें स्काउट गाइड के कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को मतदान के दिन घर से निकलकर ज्यादा से ज्यादा वोट करने के लिए प्रेरित करते हुए अलग-अलग तरह के नारे लगाए एवं दो किलोमीटर का मार्च पास्ट किया।
इस दौरान राष्ट्रीय मुख्य आयुक्तअनिल प्रथम ने कहा कि हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की टीम हमेशा इस तरह के जागरूक और समाजसेवी कार्य करने के लिए तत्पर रहती है और समय-समय पर इस तरह के जागरूकता अभियान चलाते रहती है साथ ही साथ प्रदेश के अलग-अलग जिलों के स्कूलों में बच्चों के मानसिक, शारीरिक एवं बौद्धिक विकास के लिए प्रशिक्षण देने का कार्य करते आ रही है।
राज्य सचिव बरूण कुमार सिंह ने कहा की इस तरह के जागरूकता अभियान के तहत हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स बिहार राज्य की टीम प्रदेश के अलग-अलग जिलों में मतदाताओं को जागरूक करती आ रही है कि वह अधिक से अधिक संख्या में चुनाव के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें ।
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ आनंद कुमार ने कहा कि किसी भी तरह के समाजसेवी अभियान को करने के लिए किसी भी तरह की मदद की जरूरत होगी तो उसमें राष्ट्रीय एवं राज्य कमेटी हमेशा तैयार रहेगी और हर संभव मदद करेगी।
राज्य आयुक्त रणजीत चौहान ने कहा की हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स की बिहार टीम हमेशा से बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जिलों के स्कूलों में प्रशिक्षण देने का कार्य करती आ रही है। साथ ही जब भी इस तरह के जागरूकता अभियान या किसी भी तरह के कार्य में जरुरत पड़ेगी तो हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड बिहार प्रदेश की पूरी टीम हमेशा तैयार मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *