गहोई बैश्य आध्यात्मिक समिति ग्वालियर द्वारा आयोजित किया गया भागवत कथा
जनकपुरधाम: गहोई बैश्य समाज आध्यात्मिक समिति ग्वालियर द्वारा नेपाल की राजधानी काठमांडू में सप्ताह व्यापी भागवत कथा 6अप्रैल को संपन्न हुयी।इसकी शुरुआत 31मार्च से की गयी थी। वृन्दावन के महामण्डलेश्वर श्री दीन बंधु की मुखार विन्दु से आयोजित इस कथा में उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि राज्यों से गहोई बैश्य के 350से अधिक महिला एवं पुरूषो ने भाग लिया। उपरोक्त जानकारी प्रदीप कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को दी है।कथा समापन के बाद सभी लोग 7अप्रैल कोजनकपुरधाम के जानकी मंदिर सहित अन्य मठ मंदिरों का पूजन दर्शन के पश्चात सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में माता सीता के प्रकाट्य स्थल को दर्शन के बाद अपने गंतव्य स्थान जायेंगे। उन्होंने कहा कि गहोई बैश्य आध्यात्मिक समिति द्वारा नेपाल में पहली बार भागवत कथा का आयोजन किया गया है।निकट भविष्य में माता सीता की कृपा रही तो जनकपुरधाम में गहोई बैश्य आध्यात्मिक समिति द्वारा आयोजित किया जा सकता है।
मौके पर राधेश्याम जी सुरेश जी, महेश जी,नवल जी, राकेश जी आदि मौजूद थे।

