अमित शाह से पहले नीतीश ने जेपी के सिताब दियारा को दी कई सौगात
- सड़क से लेकर स्मृति भवन तक का ऑनलाइन लोकार्पण
गणादेश ब्यूरो
पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को जेपी के गांव सिताब दियारा में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया । इसमें नई सड़क और स्मृति भवन भी शामिल है. सीएम पथ निर्माण विभाग के कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये सिताब दियारा में लोकनायक जयप्रकाश नारायण स्मृति भवन सह पुस्तकालय से मुख्य सड़क तक नव निर्मित सड़क का लोकार्पण किया. साथ ही यहां अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के रूप में उत्क्रमित करने की भी घोषणा की. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई अधिकारी मौजूद थे।
इधर 11 अक्टूबर को जेपी की जयंती के दिन गृह मंत्री अमित शाह भी लोकनायक के गांव सिताब दियारा आएंगे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 11 अक्टूबर को सिताब दियारा में जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. बिहार बीजेपी की ओर से जेपी जयंती के दिन उनके पैतृक गांव सिताब दियारा में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

