251 श्याम भक्तों ने ध्वजा निशान श्री श्याम प्रभु को अर्पित किया

रांची: श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा समिति के तत्वाधान में रविवार को नेवरी, विकास से निज मंदिर खाटू श्याम जी, हरमू रोड के लिए श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा बड़े ही धूमधाम से हुई। यात्रा प्रातः 8 बजे नेवरी स्थित दुर्गा मंदिर में ध्वजा पूजन के साथ प्रारम्भ हुई।

यात्रा में सर्वप्रथम रामगढ़ से आयी हुई मशहूर ताशा पार्टी मार्ग में लोगों को झुमा रही थी। यात्रा का विशेष आकर्षण रामलला की अद्भुत प्रतिमा लोगों को बरबस ही अपनी ओर आकर्षित कर रही थी। कोलकाता से आए भजन गायक गणेश चौरसिया बाबा श्याम के प्रिय माह फाल्गुन के धमाल भजन सुनाकर ध्वजा धारियों को झुमा रहे थे। 251 ध्वजा धारी महिलाएं एवं पुरूष पारंपरिक वेशभूषा में बाबा की धवजा अपने कांधे पर उठाकर नाचते झूमते हुए 17 किलोमीटर की इस यात्रा में शामिल हो कर अपने आप में बाबा की कृपा का अनुभव कर रहे थे। खाटू धाम की परंपरा के अनुसार 17 किलोमीटर की इस अनुपम यात्रा के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में कदम कदम पर श्याम प्रेमी भक्त पलक पावडे बिछाए हुए थे। सबसे अंत में दिव्य रथ में विराजमान श्री श्याम प्रभु की मनोहरी छवि की झांकी के अद्भुत दर्शन कर भक्त भाव विभोर हो रहे थे एवं अपने आपको धन्य महसूस कर रहे थे । यात्रा के मध्य में यात्रियों की सुविधा के लिए बूटी मोड़ के पास साहूं परिवार की और से अल्पाहार एवं करमटोली स्थित शिवांश हाइट्स में भोजन प्रसादी की सुंदर व्यवस्था एक श्याम भक्त परिवार के द्वारा की गई थी। नगर की विभिन्न प्रसिद्ध संस्थाओं यथा अग्रवाल सभा, मारवाड़ी सहायक समिति, गो सेवा समिति, अग्रवाल युवा सभा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इत्यादि द्वारा मार्ग में यात्रियों के लिए पेय जल, डाब पानी, चाय, बिस्किट, टॉफी, छाछ इत्यादि की व्यवस्था की गई थी। यात्रा में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, रांची के लोकप्रिय सांसद संजय सेठ, विधायक सी पी सिंह, कांके विधायक समरी लाल, पूर्व उप महापौर संजीव विजयवर्गीय एवं बीजेपी नेता रमेश सिंह भी शामिल हुए एवं बाबा का आशीर्वाद लिया। अपर बाजार में यात्रा के प्रवेश करने के बाद श्याम भक्तों का उत्साह अपने चरम पर था। शाम पांच बजे के लगभग यात्रा निज मंदिर खाटू श्याम जी, हरमू रोड पहुंची वहां पर सभी श्याम ध्वजा धारियों ने कतारबद्ध होकर बाबा को ध्वजा समर्पण की और अपनी मन्नत मांगी। ध्वजा समर्पण के साथ ही यात्रा बहुत ही आनन्द एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। उक्त जानकारी देते हुए समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि यात्रा के सफल आयोजन में सर्वश्री गोपाल मुरारका, अशोक लडिया, मनोज खेतान, राजेश ढाढणिया, हरी परसरामपुरिया, ललित पोद्दार, आनंद चौधरी, संजय सर्राफ, प्रमोद परसरामपुरिया, संजय परसरामपुरिया, रतन सिंघानिया,सूरज लोधा, प्रवीण सिंघानिया, विष्णु चौधरी, रोहित अग्रवाल, अमित शर्मा, हेमंत जोशी, सहित अनेक कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा । समिति के गोपाल मुरारका ने सभी ध्वजा धारियों, स्वागतकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *