महाराजा अग्रसेन भवन में हुआ महिला संगोष्ठी व युवा संगोष्ठी का आयोजन

रांची :अग्रवाल सभा के तत्वधान में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव सह 46वाँ वार्षिकोत्सत्व के अवसर पर महिला गोष्ठी एवं युवा संगोष्ठी का आयोजन महाराजा अग्रसेन भवन में किया गया। महिला गोष्ठी का विषय – समाज व परिवार को किस ओर ले जा रहा है सोशल मीडिया गोष्ठी के मुख्य अतिथि अखिल भारतवर्षीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल, मोनिका जी (पत्रकार), आरती वर्मा ( एडवोकेट) उपस्थित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया एवं मुख्य अतिथि नीरा बथवाल एवं चंदन मिश्रा ने महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर गया। सभा अध्यक्ष नन्द किशोर पाटोदिया ने आगंतुक अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरूआत उर्मिला पाडिया ने गणेश वंदना कर किया। गोष्ठी में सभी लोगों के विचारों का आदान प्रदान हुआ। मोनिका जी के द्वारा सोशल मीडिया पर एक छोटा सा वक्तव्य कहा कि समाज से ही पत्रकार व मीडिया निकलते है। सारा दोष मीडिया पर लगा दिया जाता है, परंतु मीडिया जन-जन तक सूचना पहुचाने का साधन है। समाज को तकनीक से दूर नहीं कर सकते है। अपने व बच्चे के मन को मजबूत करना है, उनकी जासूसी नहीं करनी है। बच्चों की जिज्ञासा का हल माता-पिता दे सकते है, नही तो वे सोशल मीडिया में अपना जवाब ढूढेंगे। बच्चों को तकनीक से जोड़कर संयम बनाकर भी रचना होगा।
आरती वर्मा का कहना था कि महिलाओं का महत्वकांक्षी होने के कारण भी वे अपने बच्चों के पीछे छोड़ती जा रही है। रंजन जैन का वक्तव्य था कि सोशल मीडिया इंटरटेन से शुरू हुुआ, इसके माध्यम से हम दूर सबसे अपने परिवार, मित्रों से संबंध बन सकते है। राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल के द्वारा सोशल मीडिया एक बुफे सिस्टम जैसा है। यह हम पर निर्भर करता है कि हम क्या लें और क्या छोड़ सकते है।
मौके पर जैन समाज, माहेश्वरी समाज, मारवाड़ी महिला मंच की काफी बहनें उपस्थित हुई।धन्यवाद- ज्ञापन मंजू लोहिया ने दिया।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में युवा गोष्ठी में अभिशाप बन गए सोशल मीडिया को कैसे वरदान बनाया जाए विषय था, युवा गोष्ठी के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता चंदन मिश्रा थे। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया वर्तमान समय में हमारे जीवन में एक गहरी आदत की तरह बन चुकी है। सोशल मीडिया ने आज के दौर में लगभग सभी क्षेत्रों आईटी सेक्टर ,कृषि, चिकित्सा, शिक्षा मनोरंजन तथा आय के क्षेत्र अपनी एक अहम भूमिका निभा रहा है। सोशल मीडिया का सही से उपयोग में लाने की जरूरत है।
कार्यक्रम का संचालन अग्रवाल सभा के मंत्री मनोज चौधरी ने तथा धन्यवाद- ज्ञापन विकास अग्रवाल ने की।
इस अवसर पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, अग्रसेन जयंती संयोजक सज्जन पाड़िया, रतन मोर, रूपा अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, पवन पोद्दार, कमल कुमार केडिया, प्रमोद अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, निर्मल बुधिया, विजय खोवाल, नरेश बंका, किशन अग्रवाल, अजय डीडवानिया, आकाश अग्रवाल, मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष विकास अग्रवाल, अग्रवाल युवा सभा के अध्यक्ष सौरव बजाज, रोहित सरावगी, विकास कुमार अग्रवाल, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी अग्रसेन जयंती के मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *