बजरंग दल गांव गांव तक जाकर समिति बनाने का लिया संकल्प
रामगढ़: विश्व हिंदू परिषद रामगढ़ नगर अंतर्गत अरगड्डा एवं सिरका पंचायत की सामूहिक बैठक मंगलवार को जीपी कैंप स्थित श्री हनुमान मंदिर में दिलीप पासवान की अध्यक्षता में की गई एवं संचालन कन्हैया रविदास ने किया। बैठक में मुख्य रूप से विहिप प्रांत सह मंत्री मनोज पोद्दार, बजरंग दल रामगढ़ जिला संयोजक भागीरथ पोद्दार,विहिप रामगढ़ जिला कोषाध्यक्ष अवधेश वर्मा, बजरंग दल रामगढ़ जिला मिलन केंद्र प्रमुख महेंद्र ठाकुर उपस्थित हुए।
मनोज पोद्दार ने बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद का स्थापना, आंदोलन, उपलब्धियो, बजरंग दल का ध्येय वाक्य सेवा, सुरक्षा, संस्कार एवं उनके कार्य तथा स्थापना से पूर्व हिंदू समाज की स्थिति से अवगत कराया और कहा की विश्व हिंदू परिषद पूरे विश्व के कई देशों में इसकी समितियां है और अब हमें हर घर बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी तैयार करने की की आवश्यकता है जिसके लिए हमें विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की समिति सभी पंचायत के ग्राम स्तर तक ले जाने की आवश्यकता है इसी निमित्त रामगढ़ नगर के अरगड्डा पूर्वी, सिरका पूर्वी, एवं सिरका पश्चिमी का समिति का पुनर्गठन हुआ जिसमें अरगड्डा पूर्वी के अध्यक्ष के रूप में नितिन सिंह, मंत्री मन्नू सोनी, बजरंग दल संयोजक अशोक कुमार, सत्संग प्रमुख बीएम तिवारी, मिलन केंद्र प्रमुख शशि यादव, सिरका पूर्वी के अध्यक्ष के रूप में दिनेश गुप्ता, मंत्री राजेश महतो, बजरंग दल संयोजक कैलाश राम, मिलन केंद्र प्रमुख विनोद कुमार, सिरका पश्चिमी में अध्यक्ष के रूप में लक्ष्मण प्रजापति, मंत्री विकास प्रजापति, बजरंग दल संयोजक विक्रम प्रजापति, सत्संग प्रमुख जिम्मी प्रजापति तथा मिलन केंद्र प्रमुख कुणाल प्रजापति को दायित्व का बोध कराया गया। इन सबों को विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का भिन्न भिन्न प्रकार के दायित्व का बोध करा कर राम काज में अपना योगदान देने का संकल्प कराया गया गया। बैठक में तय हुआ कि 15 जुलाई से 10 अगस्त तक संगठन विस्तार का कार्य ग्राम स्तर तक चलेगा। जिसमें अरगड्डा पूर्वी एवं पश्चिमी के पालक के रूप में दिलीप पासवान तथा सिरका पूर्वी एवं पश्चिमी के पालक के रूप में कन्हैया रविदास को अपने पालक क्षेत्र के समिति का देखरेख एवं समिति को ग्राम स्तर तक पूर्ण करने का कार्य सौंपा गया। इसके अलावा 14 अगस्त को अखिल भारतीय कार्यक्रम के निमित्त अखंड भारत संकल्प दिवस तथा कृष्ण जन्माष्टमी के दिन विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस गांव गांव में मनाने का निर्णय लिया। इस बैठक में प्रांत, जिला, प्रखंड एवं पंचायत स्तर तक के अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

