बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह पेरोल पर निकले बाहर
अनूप कुमार सिंह
पटना।पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह 15 दिन के पेरोल पर बेऊर जेल से बाहर निकल गए हैं । आज सुबह लगभग 4:00 बजे वह जेल से बाहर निकले । समर्थकों की भारी भीड़ थी । जेल से बाहर निकालने के बाद समर्थकों ने उन्हें फूल माला से स्वागत किया । उसके बाद वह गाड़ी में बैठकर सीधे निकल गए । अनंत सिंह को 15 दिन के लिए राज्य सरकार ने पेरोल दिया है । अनंत सिंह को राज्य सरकार ने पुश्तैनी जमीन के बंटवारे को लेकर पेरोल दिया है । अनंत सिंह पिछले कई महीनो से जेल में बंद थे।
चुनावी हल्को में यह भी चर्चा है कि मुंगेर संसदीय क्षेत्र से जद यू प्रत्याशी और एनडीए के उम्मीदवार राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह के जीत को सुनिश्चित करने के लिए भी इनकी उपयोगिता अहम् है, सनद रहे कि 2019 के चुनाव में बाहुबली अनन्त सिंह उर्फ छोटे सरकार की धर्मपत्नी नीलम देवी कांग्रेस के पक्ष में जद यू उम्मीदवार ललन सिंह को सीधा टक्कर दी थी और अब 2024 के इस चुनाव में इनका समर्थन ललन सिंह के लिए काफी मददगार साबित होगा।

