बाबूलाल का सीएम हेमंत पर ट्वीटर अटैक, कहा, क्यों ग़रीबों की गाढ़ी कमाई से मंहगे वकीलों पर करोड़ों खर्च कर मामले को किसी न किसी बहाने लटकाये रखना चाहते हैं
रांचीः भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने एक बार फिर सीएम हेमंत सोरेन पर ट्वीटर अटैक किया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि देश-दुनियां को पता चल गया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी झारखंड में हुए महाघोटाले की जाँच आख़िर क्यों नहीं होने देना चाहते हैं। आप बेक़सूर हैं तो किस बात का डर? क्यों ग़रीबों की गाढ़ी कमाई से मंहगे वकीलों पर करोड़ों खर्च कर मामले को किसी न किसी बहाने लटकाये रखना चाहते हैं? इससे पहले भी बाबूलाल मरांडी ने राज्य की विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने हाईकोर्ट की टिप्पणी का भी हवाला देते हुए कहा कि झारखंड में जज, न्यायालय परिसर से लेकर गवाह तक सुरक्षित नहीं हैं। खुद मुख्यमंत्री जांच एजेंसियों को देख लेने, समझा देने की धमकी देंगे तो राज्य में अराजकता तो होगी ही। देवघर कोर्ट परिसर में अमित की हत्या के मामले में झारखंड उच्च न्यायालय को स्वतः संज्ञान लेना पड़ रहा है।