स्वेत पत्र के जरिए जनता को गुमराह न करें बाबूलाल मरांडी: राकेश सिन्हा
रांची: महागठबंधन सरकार के चार साल बेमिसाल रहा। सरकार हर मोर्चे पर राज्य की खुशहाली और तरक्की का एक नया आयाम गधा है। उक्त बातें झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने कही। प्रदेश महासचिव सह मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा ने बाबूलाल द्वारा जारी स्वेत पत्र पर तंज करते हुए कहा कि स्वेत पत्र में जितने पन्ने हैं उससे कहीं अधिक महागठबंधन सरकार की विकासशील योजनाएं धरातल पर कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि स्वेत पत्र के जरिए जनता को गुमराह न करें। बाबूलाल मरांडी का स्वेत पत्र ईडी और आईटी से आगे नहीं निकल पाया। इससे यह साफ प्रतीत होता है कि भाजपा के पास सरकारा की नाकामियां गिनाने को कुछ नहीं है सिर्फ एक विपक्ष की भ्ूामिका अदा करते हुए आज स्वेत पत्र जारी किया गया है। उन्होंने बाबूलाल को आईना दिखाते हुए कहा कि जहां एक ओर सरकार रोटी कपड़ा और मकान देने का काम किया वहीं समाजिक सुरक्षा के क्षेत्र में युनिर्वसल पेंशन जैसी सुरक्षा कवज देने का काम किया। राज्य कर्मियों को ऑल्ड पेंशन, पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक, पुलिस कर्मियों को 13 माह का वेतन और क्षतिपूर्ति अवकास देकर मजबूत किया।

