उपायुक्त की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की हुई बैठक

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में केंद्रीय विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक हुई। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि हम सभी की प्राथमिकता होनी चाहिए कि शैक्षिक स्थिति में सुधार लाना है। शिक्षा में सामुदायिक सहभागिता के बढ़ाने के लिए गतिशीलता का प्रशिक्षण देकर विद्यालय प्रबंध समिति की सक्रिय एवं महत्वपूर्ण भूमिका को सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया जा रहा हैै।
बैठक में केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य के द्वारा केंद्रीय विद्यालय के प्रबंधन एवं आधारभूत संरचना के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया गया। साथ ही केंद्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों के सुझावों को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त के द्वारा विद्यालय के विकास को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए।
मौके पर उपायुक्त ने स्कूल की साफ-सफाई, कक्षा एवं चारदिवारी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विद्यालय प्रबंधन समिति के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें प्रमुख है: विद्यालय में कक्षा 1 में सेशन 2023 – 24 से नए अनुभाग (सेक्शन) को खोलना। विद्यालय में केमेस्ट्री, फिजिक्स और बायोलॉजी लैब का संचालन। संसाधनों की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने से संबंधित चर्चा की गई। अन्य पठन-पाठन सुविधाओं का विकास करना । विद्यालय में स्किल शिक्षा को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने विद्यालय का निरीक्षण कर निर्देश दिए कि बहुउद्देशीय हॉल को सांस्कृतिक कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों के लिए प्रयोग में लाया जाए। साथ ही सोलर पैनल लगाने से संबंधित निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि विद्यालय का प्रबंधन सुव्यवस्थित रूप से किया जाना आवश्यक है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देशित किया कि विद्यालय में फायर मॉकड्रिल आयोजित किया जाय, इससे बच्चों में फायर सुरक्षा संबंधित जागरूकता आयेगी।
साथ ही उन्होंने विद्यालय परिसर में पौधारोपण करने व वाटिका विकसित करने के निर्देश दिए। विद्यालयों के आधारभूत संरचनाओं को विकसित करने हेतु आवश्यक व्यवस्था एवं समस्याओं पर विचार-विमर्श किया गया।
इस दौरान उपायुक्त ने विद्यालय को बेहतर रूप में विकसित करने पर विशेष जोर दिया।
इस दौरान उपायुक्त द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय की आवश्यकता है कि हम सब मिलकर सरकारी विद्यालयों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के सार्थक प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं के अकादमिक सफलता के साथ-साथ इनका विकास सुनिश्चित कर इन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करना हमारा मुख्य उद्देश्य है। आगे उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से जिले के सभी विद्यालयों में भी चरणबद्ध रूप से शिक्षण व्यवस्था दुरुस्त करने की दिशा में प्रयास किये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *