औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार हुए कोरोना पॉजिटिव
औरंगाबाद। औरंगाबाद सांसद सुशील कुमार सिंह संक्रमित पाए गए हैं। इसकी सूचना सांसद को दे दी गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को कुल 1016 सैंपल की जांच की गई, जिनमें दो संक्रमित पाए गए। सांसद ने भी खुद अपने टि्वटर हैंडल से भी इसकी जानकारी दी है। सांसद एक दिन पहले औरंगागाद में बाबू वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत सैकड़ों लोगों के साथ थे। सांसद ने कार्यक्रम में शामिल रहे सभी लोगों से कोरोना की जांच कराने की अपील की है।

