पोलैंड पर रूसी मिसाइल से हमला,दो की मौत
एजेंसी: पोलैंड पर रूसी मिसाइल से हमला से दो की मौत हो गई है।
अमेरिका के एक वरिष्ठ खुफिया अधिकारी के अनुसार कि एक रूसी मिसाइल के पोलैंड में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई. पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पियोत्र मुलर ने तुरंत इसकी पुष्टि नहीं की, लेकिन कहा कि शीर्ष नेता “संकट की स्थिति” को लेकर इमरजेंसी मीटिंग कर रहे हैं.
पोलिश मीडिया ने बताया कि यूक्रेन के साथ लगती पोलैंड की सीमा के पास एख गांव में रूसी मिसाइल से हमला हुआ. इस मिसाइल के गिरने से दो लोगों की मौत हो गई है. मिसाइल ऐसे इलाके में गिरी जहां अनाज सुखाया जा रहा था.
अमेरिका और पोलैंड ने बुलाई इमरजेंसी बैठक
पोलैंड पर दागे गए मिसाइल के बाद नाटो एक्शन ले सकता है. बताते चले कि इस हमले की जानकारी मिलते ही अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इमरजेंसी मीटिंग की है. इस बीच बाइडन नें पेलैंड के राष्ट्रपति एंड्रेज डूडा से फोन कर हमले की जाकनारी ली. इधर नाटो सदस्य पोलैंड ने भी इमरजेंसी मीटिंग की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में रूस के इस हमले पर नाटो कड़ा एक्शन लेने की तैयारी में जुटा है.