सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को कार्य और दायित्वों से कराया गया अवगत
खूंटी: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। इसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को उनके कार्य और दायित्यों से अवगत कराया गया। साथ ही आवश्यक दिषा-निर्देष दिया गया।
बैठक में होम वोटिंग के लिए चिन्हित मतदाता सूची की अद्यतन स्थिति, संबंधित प्रपत्रों 12 डी वितरण की स्थिति, भरे हुए प्रपत्र की प्राप्ति, सर्विस वोटर, स्टाॅफ आन ड्यूटी, अनुपस्थित मतदाता, डाक मत पत्र प्राप्त करने की संभावित स्थिति, डाक मत पत्र वापस भेजने की संभावित तिथि एवं योजना सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में एसपी, अमन कुमार, डीडीसी श्याम नारायण राम सहित अन्य पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी शामिल थे।

