डिनोबली के छात्र की हत्या के 24 घंटे बाद प्राथमिकी दर्ज

धनबादः डिनोबली स्कूल सिंदरी के दसवीं के छात्र अश्मित आकाश की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने सिंदरी थाना में गुरुवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है। अश्मित आकाश की मौत बुधवार को डिनोबली स्कूल के दसवीं कक्षा में कुछ छात्रों की पिटाई से हो गई थी।
डाक्टर सीजी शाहा ने बताया कि अश्मित को जब उनके पास लाया गया था। उससे पहले ही उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक अश्मित की मौत के बाद पुलिस ने उसके पिता प्रफुल्ल कुमार स्वैन के फर्द ब्यान के आधार पर उनकी मौत को‌ हत्या मानते हुए भादवि की धारा 302 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इसके अश्मित के हत्यारों का पता लगाने में पुलिस गंभीरता से जुट गई है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए धनबाद के उपायुक्त के निर्देश पर देर रात अश्मित के शव का दोबारा पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी के साथ किया गया। जांच टीम के प्रमुख सिंदरी के डीएसपी अभिषेक कुमार भी मामले को गंभीरता से लेकर अब तक मृतक अश्मित के लगभग एक दर्जन सह पाठियों से पूछताछ कर चुके हैं। अश्मित का शव रांगामाटी आने पर उसे देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पिता प्रफुल, मां बासमती और भाई आयुष रो रोकर बेहाल हुए। स्वजनों व अन्य लोगों ने भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इसके बाद गमगीन माहौल में अश्मित के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार दामोदर नदी के सिंदरी श्मशान घाट पर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *