विधानसभा मानसून सत्र: विपक्ष ने बांग्लादेशी घुसपैठ के मुद्दे पर सदन के बाहर किया हंगामा

रांची: झारखंड विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन शुक्रवार को सदन के अंदर और बाहर एनडीए के विधायकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बीजेपी विधायकों ने कहा कि झारखंड के जिले में डेमोग्राफी चेज हो रही है। कई जिले में बांग्लादेशी घुसपैठ को बढ़ावा दिया जा रहा है। यह सब राज्य सरकार अपने वोट को सुरक्षित रखने के लिए कर रही है। विधायकों ने कहा कि राज्य सरकार ने हम लोगों को बोलने का मौका देने का काम किया है। विधायक विरांचीनारायण ने कहा कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। बंगाल में घुसपैठी अपना एकाधिकार बना लिया है। इन क्षेत्रों में यहां के आदिवासी बहन बेटियों के साथ शादी कर रहे हैं और सैकड़ों एकड़ जमीन खरीद रहे हैं। क्रेसर मशीन खोल रहे हैं,पहाड़ के पहाड़ गायब कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विषय को गंभीरता से समझे और सभी बंगला देशी घुसपैठी को यहां से मार भगाए। उन्होंने कहा कि झारखंड का सिस्टम ठप हो गया है। एक एक कर्मचारी हड़ताल पर है। सभी सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार चरम पर है। वहीं बीजेपी विधायक अमित मंडल ने कहा कि घुसपैठी के मुद्दे को लेकर हमलोग सरकार को घेरने का लगातार प्रयास कर रहे हैं। पकड़ में हिंदू को प्रताड़ित किया जा रहा है। बांग्लादेश से घुसपैठी आकार यहां के हिंदुओं की जमीन हड़प रहे हैं। यह गंभीर मामला है।
प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के कई जिले में मतदाताओं की जबरदस्त वृद्धि हुई है। खासकर पाकुड़,साहेबगंज,जामताड़ा,दुमका सहित दस विधानसभा क्षेत्रों में बीस प्रतिशत से लाकर एक सौ प्रतिशत वृद्धि हुई है। आदिवासियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। जल,जंगल और जमीन खतरे में पड़ जायेगा। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार यहां की जमीन को लुटवाने का काम कर रहे हैं।
बीजेपी विधायक अनंत ओझा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही सीमा को खुला रख दिया। उसी का परिणाम है कि आज बांग्लादेशी घुसपैठियों की जबरदस्त वृद्धि हो रही है। पीएम मोदी भारत बांग्लादेश के सीमा पर फेंसिंग का काम करवा रहे हैं। लेकिन उसको स्थानीय स्तर पर संरक्षण देने का काम सेक्युलर वादी पार्टी कर रही है। पाकुड़ जिले के गुपीनाथपुर में बंगाल से आकर सीधे हिंदुओं के घर को जला दे रहे हैं,यह सब क्या है और किसके इशारे पर हो रहा है। वहीं बीजेपी विधायक नीरा यादव ने कहा कि यह सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सोई हुई है। पिछले साल का जवाब भी सदन में सरकार ने उत्तर नहीं दे पाई है।
वहीं कैबिनेट मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि सिर्फ और सिर्फ जनता को दिग्भ्रमित करने का काम बीजेपी कर रही है। इसमें उनको सफलता हाथ लगने वाली नहीं है। बीजेपी कभी भी विकास और जनहित का मुद्दा नहीं उठाते हैं। मंत्री दीपिका पांडेय ने कहा कि ऐसे हवा में बात करने से कोई फायदा नहीं होगा। बंगलादेशियों के बारे में यदि किसी को जानना है तो अमित शाह से बात करना चाहिए। बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि बीजेपी ने सदन का केवल समय बर्बाद करने का काम किया है। सरकार लोकतांत्रिक ढंग से बीजेपी से दो दो हाथ करने के लिए तैयार है। मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि झारखंड सरकार के करोड़ों रुपए केंद्र सरकार नहीं दे रही है। 15वीं वित्त का पैसा भी केंद्र सरकार नहीं दे रही है। वहीं घुसपैठ पर कहा कि यह चुनावी मुद्दा है और कुछ भी नहीं है। मंत्री दीपक बिरुआ ने कहा कि झारखंड में कोई डेमोग्राफी चेंज नहीं हुई है,यह सब बीजेपी चुनाव को देखते हुए उछाल रही है। यहां की जनता समझ रही है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी को कोई लाभ होने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *