डीजीपी ने चार्ज संभालते ही अपराधियों के खिलाफ हल्ला बोल,पस्त व सुस्त पुलिस कर्मियों को पुलिस सेवा से बर्खास्त करने की चेतावनी

अनूप कुमार सिंह
पटना। बिहार के नए पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने शनिवार को देर शाम निवर्तमान पुलिस महानिदेशक आलोक राज से डीजीपी का प्रभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करने के बाद पुराने व नए दोनों डीजीपी ने मीडिया कर्मियों से बातचीत की। पूर्व डीजीपी आलोक राज ने जहां अपने 105 दिनों के कार्यकाल की उपलब्धियां का ब्योरा दिया। वहीं सरकार को इतने दिनों तक डीजीपी रहने देने के लिए धन्यवाद दिया। दिलचस्प बात तो यह है कि नये डीजीपी विनय कुमार ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने सख्त तेवर दिखाते हुए अपराध कर्मियों के खिलाफ हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि बिहार में “रूल आफ लॉ” को बरकरार रखना उनका पहला उद्देश्य होगा।
डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि अपराधियों की चतुर्दिक घेराबंदी होगी। अपराधियों के खिलाफ” स्पीडी ट्रायल” फिर शुरू होगा। अपराधियों द्वारा अपराध के माध्यम से अर्जित संपत्तियों को जप्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं व नशीले पदार्थों के तस्करों की संपत्ति को जप्त करने का अधिकार
पहले जहां पुलिस के आर्थिक अपराध कोषांग को था।वहीं अब यह अधिकार स्थानीय थाना को भी मिलेगा। आर्म्स एक्ट के मामले में भी पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। श्री कुमार ने कहा कि रूल ऑफ़ ला को स्थापित करने के लिए पुलिस को जो भी नियम,पद अधिनियम हैं!उन सभी को सशक्त रूप से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराने केसों का भी अनुसंधान युद्ध स्तर पर होगा। अनुसंधान के मामले में जो भी पुलिस पदाधिकारी सुस्त व पस्त पाए जाएंगे। उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया जाएगा । डीजीपी विनय कुमार ने कहा कि विधि व्यवस्था से जुड़े आपराधिक मामलों में भी समीक्षा होगी। जो भी अपराधी इसमें दोषी पाए जाएंगे! उसे किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।
डीजीपी श्री कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य होगा कि पुलिस विजिबल रहे। इसके लिए रोड पेट्रोलियम ,फूड पेट्रोलिंग ,नाइट, पेट्रोलिंग और इवनिंग पेट्रोलिंग को सशक्त तौर पर लागू किया जाएगा। पुलिस के वरीय पदाधिकारी को भी अब सड़क पर रहना होगा। आम जनता को पुलिस पर भरोसा रह सके इसके लिए “पुलिस इज पब्लिक पब्लिक इज पुलिस” को चरितार्थ किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *