लातेहार पहुंचे पलामू आयुक्त, परिसदन में की तुबेद कोयला खान परियोजना संबंधित कार्य-प्रक्रियाओं की समीक्षा– अरूण कुमार सिंह

पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की तुबेद कोयला खान परियोजना स्थापित किये जाने का कार्य अंतिम चरण में है। प्रस्तावित भूमि का अधिग्रहण संबंधित कार्य भी पूर्ण होने की स्थिति में है। भूमि अधिग्रहण संबंधित मामूली कार्य बची है, जिसके लिए प्रमंडलीय आयुक्त जटा शंकर चौधरी ने रैयतों से समन्वय स्थापित कर समस्याओं का शीघ्र निदान करने एवं सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण कराते हुए तुबेद कोयला खान परियोजना से जुलाई माह से उत्खनन कार्य प्रारंभ कराने का निर्देश दिया है।
आयुक्त आज लातेहार स्थित परिसदन सभागार में तुबेद कोयला खान परियोजना की कार्य-प्रक्रियाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। समीक्षा बैठक में लातेहार के उपायुक्त अबु इमरान, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, आयुक्त के सचिव अनिल कुमार, रियोजना के अभियंता प्रमुख सुदीप मुखर्जी उपस्थित थे।
आयुक्त ने प्रस्तावित खनन कार्य संबंधित सभी कार्य संबंधित सभी औपचारिकताओं को पूरा करते हुए रैयतों को मुआवजा भुगतान करने का भी निदेश दिया, ताकि प्रभावित रैयतों को मुआवजा हेतु कोई समस्या नहीं हो।
पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले में दामोदर घाटी निगम की तुबेद कोयला खान परियोजना प्रस्तावित है। इसके लिए डीवीसी द्वारा प्रथम चरण में 4 ग्राम तुबेद, डीही, धोबियाझारण, अंबाझारण अंतर्गत 113 एकड़ भूमि पर खनन कार्य किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *