आर्मी पब्लिक स्कूल की छात्रा को मिला सम्मान
रांची : साइबर नेशन ओलंपियाड, जो कि लेडी के. सी . रॉय मेमोरियल सिनियर सेकेंडरी स्कूल दिल्ली , द्वारा फरवरी 2022 आयोजित किया गया था। जिसमें आर्मी पब्लिक स्कूल राँची, की कक्षा आठ ‘अ’ की छात्रा तृषा कुमारी ने भी भाग लिया था और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। माइक्रोसॉफ्ट कम्पनी द्वारा आयोजित क्योश्चनायर को उन्होंने सॉल्व किया। पुनः चुने जाने पर इंटरव्यू में बैठीं। अंततः वो द्वितीय स्थान के लिए च्यनित हुईं। स्कूल के प्रींसिपल श्री अभय कुमार सिंह ने छात्रा तृषा को मेडल तथा सार्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया जिसने स्कूल के सम्मान में चार चांद लगा दिया।

