सेना को मिले 293 रंगरूट, बिहार रेजिमेंट का दीक्षांत समारोह
पटनाः बिहार रेजिमेंट का दीक्षांत समारोह शनिवार को हुआ। अखौड़ा हॉल में आयोजित दीक्षांत समारोह में 293 रंगरूट ने राष्ट्रीय ध्वज व रेजीमेंट निशान के समक्ष शपथ ली। मुख्य अतिथि पूर्वी उतरप्रदेश सब एरिया के जीओसी मेजर जनरल जय सिंह बैसला ने सलामी ली। उन्होंने कहा कि अपने शौर्यपूर्ण कार्यों से रेजिमेंट के नाम, नमक व निशान की प्रतिष्ठा को सदैव उंचा रखना हैं। 34 सप्ताह की बेसिक और एडवांस मिलिट्री ट्रेनिंग, पूर्ण निष्ठा, लगन, ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ पूरा करने के बाद आज आप बिहार रेजिमेंट में शामिल हुए हैं। बिहार रेजिमेंट ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हाका युद्ध, 1971 अखौरा युद्ध, 1999 में कारगिल युद्ध और हाल ही में गलवान घाटी के युद्ध में अपनी बहादुरी का अनूठा प्रदर्शन किया। इस रेजिमेंट के वीर सेनानी हमारे आदर्श और पथ प्रदर्शक हैं। इससे पहले दंडपाल मेजर कुणाल कुमार शर्मा ने धर्मग्रंथ के साथ उपस्थित धर्मगुरु सूबेदार आर बी उपाध्याय, नायब सूबेदार एल जे विपिन एवं सिपाही अब्दुल नसीर के समक्ष शपथ दिलाई। समारोह में मुख्य अतिथि ने 34 सप्ताह के कठिन प्रशिक्षण के दौरान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दोनों बैच के आठ रंगरूटों को सम्मानित किया। इसमें पीटी में आदित्य प्रधान व अमर सिंह, फायरिंग में आदर्श जा व सूरज कुमार, ड्रील में राकेश कुमार व विशाल कुमार अग्रवाल और बेस्ट रंगरूटों में कुमार अंकित व धर्मवीर चौधरी को मुख्य अतिथि मेजर जनरल बैंसला ने मेडल देकर सम्मानित किया।

