ताबड़तोड़ दौरे कर अररिया डीएम ने उड़ा दी सोये सिस्टम की नींद

गणादेश ब्यूरो
अररिया:डीएम इनायत खान लगातार जिले का दौरा कर रही हैं।लोगों की परेशानी समझ रही हैं। अधिकारियों को निर्देश दे रही हैं। इससे जिले का सोया सिस्टम जाग रहा है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित प्लस टू गर्ल्स हाई स्कूल का डीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने स्कूल के क्लासों में जाकर शैक्षणिक कार्यों का निरीक्षण एवं कक्षा की गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया। साथ ही साथ शिक्षक एवं बच्चों के साथ संवाद भी किया। जिलाधिकारी ने छात्राओं को मन लगाकर पढ़ने एवं नियमित रूप से क्लास आने के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, पठन-पाठन, विद्यालय के रख-रखाव के संबंध में प्रधानाध्यापक से गहन जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया कि विद्यालय में शिक्षकों की नियमित उपस्थिति तथा पठन-पाठन का कार्य गुणवत्ता पूर्ण कराने एवं साफ सफाई पर ध्यान दें।

डीएम ने किया प्रखंडों का दौरा

जिलाधिकारी इनायत खान को पदभार संभाले कुछ दिन ही हुए हैं लेकिन केवल ऑफिस में बैठकर अथवा फाइल में ही मामला निपटाने के मूड में ये नहीं हैं।डीएम न केवल फाइल को बारीकी से देख रही हैं अपितु स्थल निरीक्षण कर वास्तविकता का पता भी लगा रही हैं।
पिछले दिनों जहां सिकटी कुर्साकांटा प्रखंड के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का उन्होंने दौरा किया और बकरा,नूना आदि नदी तटबंधों का जायजा लिया। वहीं फारबिसगंज प्रखंड में पीपरा बांध का भी मुआयना किया।
बीते गुरुवार को अररिया डीएम ने जोकीहाट एवं पलासी प्रखंड का निरीक्षण किया। जोकीहाट एवं पलासी प्रखंड में चल रहे योजनाएं, कार्य निष्पादन में आ रही बाधाएं, विद्यालयों की स्थिति, स्वास्थ्य सेवाएं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में पूर्व तैयारी आदि अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *