कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की उपयुक्त ने की समीक्षात्मक बैठक

रांची: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सोमवार को कल्याण विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय ब्लॉक ए स्थित उपायुक्त सभागर में आयोजित बैठक में परियोजना निदेशक, आईटीडीए सुधीर बाड़ा, जिला कल्याण पदाधिकारी, श्रीमती संगीता शरण, विभिन्न प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में उपायुक्त  ने प्री/पोस्टमैट्रिक, अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, पीवीटीजी ग्राम उत्थान योजना, धुमकड़िया भवन निर्माण योजना, अल्पसंख्यक कब्रिस्तान घेराबंदी, सरना, मसना, हड़गड़ी इत्यादि की घेराबंदी, कल्याण विभागीय आवासीय विद्यालयों/छात्रावासों की मरम्मति एवं जीर्णोद्धार, विशेष केन्द्रीय सहायता अन्तर्गत योजनाएं इत्यादि की विस्तार से समीक्षा की गयी।
बैठक में उपायुक्त ने सर्वप्रथम विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा की गयी। उन्होंने जिला कल्याण पदाधिकारी को छात्रवृति की अवशेष राशि को खर्च करने का निदेश दिया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की समीक्षा के क्रम में निदेशक आईटीडीए द्वारा बताया गया कि योजना अंतर्गत 86 प्रतिशत राशि का व्यय किया जा चुका है। उपायुक्त द्वारा शेष बचे चयनित लाभुकों को योजना का लाभ देते हुए राशि व्यय का निदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने जरुरतमंद लोगों को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने के निदेश दिये। निदेशक आईटीडीए द्वारा बताया गया कि योजना अंतर्गत जिले में प्राप्त कुल आवंटन 87 लाख में से लगभग 65 लाख की राशि का व्यय हो चुका है। शेष बचे 416 आवेदनों को अग्रेतर प्रक्रिया के लिए सिविल सर्जन कार्यालय भेजा गया है। उपायुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष में अवशेष राशि व्यय का निदेश दिया गया।
मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंड कल्याण पदाधिकारियों को चयनित लाभुकों से सीधे संपर्क में रहने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रखंड में जितने भी लाभुकों के पशु शेड निर्माण किये जाने हैं, उनसे लगातार संपर्क में रहे, उन्हें प्रोत्साहित करें और जल्द से जल्द शेड निर्माण पूर्ण करायें। उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना एवं मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना में लक्ष्य अनुरुप बेहतर कार्य करने के निदेश दिये।
बैठक के दौरान कल्याण विभाग द्वारा संचालित अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *