एटीएस को मिली एक और कामयाबीः पीएफआइ के एकऔर सदस्य दबोचा
पटना। पटना में एटीएस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। खबर आ रही है कि एटीएस ने फुलवारीशरीफ में पीएफआइ के एक और सदस्य को दबोच लिया है। उससे फुलवारी शरीफ थाने में पूछताछ की जा रही है। हालांकि पुलिस ने इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। छापेमारी के दौरान एटीएस के साथ स्थानीय पुलिस भी मौजूद थी। बताते चलें कि इससे पहले तीन संदिग्धों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसमें झारखंड पुलिस से रिटायर्ड अतहर परवेज, मो जलालुद्दीन और एक अन्य को पुलिस दबोच चुकी है। पीएफआइ के नेटवर्क में कई संदिग्ध चिह्नित किए गए हैं। इनमें नालंदा के मो जलालुद्दीन और शमीम अख्तर, मधुबनी के मो सलमान, पटना के सुल्तानगंज निवासी मो रसलान, फुलवारीशरीफ के इम्तियाज दाउदी, पटना के ही महबूब आलम, फुलवारीशरीफ के खलीकुर जमा, अमीन आलम, जिशान अहमद, व मंजर परवेज, वैशाली के रियाज अहमद, सारण निवासी परवेज आलम उर्फ अरशद अली के नाम शामिल हैं।

