केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, आरएसएस का मतलब होता है राष्‍ट्र प्रेम, राष्‍ट्र कल्‍याण, देश सेवा, जनकल्‍याण, मानवता और सौहार्द

पटना। बिहार में आतंकी संगठन की आरएसएस से तुलना पर सियासत गर्मा गई है। बीजेपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। बीजेपी इस मामले में पटना एसएसपी के बयान की निंदा कर रही है। अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी ट्वीट कर आरएसएस का मतलब समझाया है। उन्होंने अपने ट्वीट पर कहा है कि आरएसएस का मतलब राष्‍ट्र प्रेम, राष्‍ट्र कल्‍याण, देश सेवा, जनकल्‍याण, मानवता और सौहाद्र है। आरएसएस का मतलब है संविधान का हिमायती। देश और दुनिया का हर समझदार व्‍यक्ति इस बात को जानता है, सिवाय कुछ एजेंडावादियों और तुष्टिकरण के पैरोकारों के। बताते चलें कि पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्‍लों ने आतंकी संगठन की कार्यशैली की चर्चा करते हुए कहा था कि जिस तरह आरएसएस शाखा के माध्‍यम से प्रशिक्षण देता है उसी तरह से ये लोग करते थे। उनका यह बयान भाजपा को नागवार गुजरी। पार्टी के विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने तो एसएसपी को बर्खास्‍त करने तक की मांग कर डाली। इधर राजद के राज्‍यसभा सदस्‍य मनोज कुमार झा ने पटना एसएसपी का बचाव करते हुए कहा कि उनके बयान के निह‍ितार्थ को देखना चा‍हिए। उन्‍होंने कहा था प्र‍शिक्षण का तौर तरीका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *