जदयू नेता प्रमोद पटेल ने किया संस्थान का उदघाटन

गणादेश ब्यूरो
गोपालगंज: बरौली विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत माया प्रखंड मुख्यालय में जनता दल यूनाइटेड के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार पटेल ने सिद्धिविनायक फर्नीचर प्रतिष्ठान का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार और देश में नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनता दल यूनाइटेड ऐसी समाजवादी विचारधारा की पार्टी है, जो देश के उच्च सदन में पार्टी के साधारण कार्यकर्ता को भी उम्मीदवार बनाती है।
पटेल ने 30 मई को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव में संगठन के राष्ट्रीय चुनाव प्रभारी अनिल हेगडे को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाए जाने का स्वागत किया।
रविंद्र प्रसाद सिंह,डॉक्टर नवीन आर्य, मृत्युंजय कुमार सिंह,वासुदेव कुशवाहा, राजेश तिवारी, मनीष कुमार,अरविंद निषाद के साथ पार्टी के नेता अब्दुल अहद, अशोक कुमार गुप्ता, रविंद्र कुमार, दिलीप कुमार, वीरेंद्र प्रसाद, मुन्ना कुमार, अमरेंद्र कुमार, राजकुमार प्रसाद सहित दर्जनों नेताओं ने बधाई और शुभकामना दी है।

प्रमोद कुमार पटेल ने कहा कि नीतीश कुमार छोटे छोटे उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए और नौजवानों को रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रोत्साहित कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में और विधानसभा चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन अच्छा हो, इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने जमीनी स्तर पर संगठन को समर्पित भाव से मजबूत करने का निर्देश दिया है।
पटेल ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी के रीढ़ हैं और कार्यकर्ता ही सरकार बनाने का काम करते हैं। सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुंचाने का काम ईमानदारी से करें तो आने वाला कल चाहे वह केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से आगे बढ़ने का काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *