अग्रवाल सभा रांची का वार्षिक आम सभा सह चुनाव 4 सितंबर को
रांची :अग्रवाल सभा रांची की वार्षिक आम सभा दिनांक 4 सितंबर को होगा। इस दिन अग्रवाल सभा का द्विवर्षीय चुनाव भी कराया जाएगा। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रतन मोर एवं मंत्री मंजीत जाजोदिया ने संयुक्त रूप से बताया कि चुनाव कार्य के लिए सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री ललित पोद्दार को निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
ललित पोद्दार ने कहा कि वह अपने सहयोग के लिए अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री अशोक नारसरिया को सह निर्वाचन पदाधिकारी नियुक्त किया है।
नामांकन की प्रक्रिया दिनांक 19.08.2022 से शुरु की जाएगी। नामांकन पत्र महाराजा अग्रसेन भवन से दिनांक 19 अगस्त से 22 अगस्त 2022 तक प्राप्त किया जा सकता है।
नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 22 अगस्त 2022 को संध्या 4:00 बजे तक है।
नामांकन पत्रों की जांच करने के बाद अंतिम सूची 26 अगस्त 2022 को संध्या 7:00 बजे भवन कार्यालय के सूचना पट्ट पर लगा दी जाएगी।
नामांकन पत्र की वापसी दिनांक 26 अगस्त 2022 को अपराहन 4:00 बजे तक किया जा सकता है। तत्पश्चात उसी दिन उम्मीदवारों की अंतिम सूची सूचना पट पर लगा दी जाएगी।
दिनांक 4 सितंबर 2022 को आवश्यक होने पर मतदान की प्रक्रिया 11:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक की जाएगी। कार्यकारिणी के लिए 31सदस्यों का निर्वाचन होगा। सभी सदस्यों से आग्रह है कि पूरे 31सदस्यों को अपना मत दें। 31 सदस्यों से कम या अधिक मत देने से मतपत्र अवैध हो जाएगा। मतपत्रों की मतगणना के बाद चुनाव परिणाम की घोषणा उसी दिन कर दी जाएगी।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष रतन मोर एवं मंत्री मंजीत जाजोदिया ने सभी सदस्यों से आग्रह किया है कि उपरोक्त सभी कार्यक्रमों में अपनी सहभागिता दर्ज कर, समाज को मजबूती प्रदान करें।
उपरोक्त जानकारी मीडिया प्रभारी संजय सराफ एवं अनु पोद्दार ने दी।