बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ इन्कलाब की जरूरत : आप

रांची : आम आदमी पार्टी ने शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार को गिरिडीह स्थित आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में अमर शहीदों को याद किया और उनको श्रद्धांजलि दी। आम आदमी पार्टी झारखंड के प्रदेश प्रवक्ता कृष्ण मुरारी शर्मा ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव भारत के सच्चे सपूत थे जिन्होंने अपनी देशभक्ति और देशप्रेम को अपने प्राणों से भी अधिक महत्व दिया और मातृभूमि के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। उन्होंने कहा कि भगत सिंह ने केन्द्रीय असेम्बली में बम फेंकने के बाद जारी पर्चा में लिखा था कि आदमी को मारा जा सकता है उसके विचारों को नहीं । बड़े बड़े साम्राज्य का पतन हो जाता है लेकिन विचार हमेशा जीवित रहते हैं और बहरे हो चुके लोगों को सुनाने के लिए उँची आवाज जरूरी है । श्री शर्मा ने कहा कि देश और राज्य का हालात आज फिर उसी मोड़ पर है । बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और महँगाई चरम पर है । झारखंड में नई सरकार से जनता की उम्मीद भी खत्म हो गई। इस हालात में एक बार फिर इन्कलाब की जरूरत है । युवा नेता रोहित वर्मा और अभिषेक सिन्हा ने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनने के बाद नौजवानों की उम्मीद आम आदमी पार्टी से बढ़ी है और झारखंड के हजारों नौजवान पार्टी से ऑनलाइन सदस्यता ले रहे हैं। शीघ्र झारखंड में भी इन्कलाब आयेगा।
मौके पर संजय वर्मा, रिजवी आयान, मो.अफरिदी , सुरेश पासवान, सुभाष शर्मा , मो शम्स मुर्शीद मिर्जा सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *