जिले में कृषि गतिविधियों के साथ-साथ पशुपालन को भी मिलेगा बढ़ावा : उपायुक्त

खूंटी: उपायुक्त शशि रंजन की अध्यक्षता में आत्मा शासकीय निकाय की बैठक हुई। इस दौरान आधारित कार्य योजना के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक के दौरान बनाये गए कार्य योजना पर बिंदुवार विचार-विमर्श करते हुए अनुमोदन किया गया। उपायुक्त द्वारा प्रखण्ड स्तरीय प्राशिक्षण एवं अंतर राज्य प्राशिक्षण के लिए चर्चा की गई। साथ ही प्राशिक्षण के लिए कई स्थानों का चयन किया गया।
इसी क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि परिभ्रमण के लिए उन्नत खेती एवं तकनीकी बिंदुओं पर भी किसानों को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए, इसके लिए KVK के सहयोग से IINRG में परिभ्रमण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत कुल 100 हे० में गरमा मूंग का प्रत्यक्षण कराने की स्वीकृति दी गई। साथ ही कृषि यंत्रों का 50 प्रतिशत अनुदान में किसानों को वितरित करने के निर्देश दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में इसे प्रचारित कर किसानों को लाभान्वित करने को लेकर उपायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान आत्मा कर्मियों का निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार एक वर्ष का सेवा विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान जिला स्तर पर कृषि मेला लगाए जाने हेतु सम्बन्धित पदाधिकारियों से चर्चा भी की गयी। साथ ही किसानों का कृषि संयुक्त भ्रमण आदि कार्यक्रमों के सम्बंध में आवश्यक निर्णय लिए गए। मौके पर उपायुक्त द्वारा निर्देश दिए गए कि किसानों को बेहतर रूप से कृषि सम्बन्धित जानकारियां प्रेषित करने के उद्देश्य से आगामी 16 फरवरी को कृषि मेला का आयोजन कर्रा प्रखंड के किसान पाठशाला में किया जाय।
साथ ही ड्रेगन फ्रूट, स्वीटकॉर्न, स्ट्रॉबेरी व औषधीय पौधों के उत्पादन आदि व व्यज्ञानिक खेती के सम्बंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उन्होंने निर्देशित किया कि डेयरी व मत्स्य पालन के क्षेत्र में भी कृषकों को उचित लाभ दिया जाय। साथ ही बत्तख पालन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना को लेकर पशुपालकों को जागरूक किया जाय। इससे क्षेत्र के किसानों को सीधा लाभ भी मिल सकेगा।
उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि उन्नत खेती की दिशा में बढ़ कर ये किसान आत्मनिर्भर बनते हुए अपनी आजीविका बढ़ाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *