मानसून ब्रेक होने तक स्कूल संचालन की अनुमति नां दे सरकार: आलोक कुमार दूबे
रांची: पासवा प्रदेश अध्यक्ष आलोक कुमार दूबे की अध्यक्षता में निजी विद्यालयों के संचालकों और प्राचार्यो की एक अति महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 7 जून को हरमू स्थित कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक के माध्यम से झारखंड सरकार से अनुरोध किया गया है कि अभी गर्मी काफी है,लू चल रहे हैं,हीट वेब भी चल रहे हैं, ऐसे में 10 जून से स्कूल खोलना बच्चों के लिए खतरनाक साबित होगा।जब तक मानसून ब्रेक नहीं कर जाता है,बारिश नहीं हो जाती है तब तक स्कूल संचालक की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।
पासवा अध्यक्ष ने कहा है कि कल 8 जून को पासवा प्रदेश का एकदिवसीय स्टेट कॉन्फ्रेंस पतरातू में होने जा रही है,जहां निजी विद्यालयों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा होगी, नई शिक्षा नीति पर शिक्षाविद अपने व्याख्यान रखेंगे, 10वीं एवं 12वीं के टॉपर्स को राज्य स्तर पर एवं जिला स्तर पर सम्मानित किए जाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
आज की बैठक में निजी विद्यालयों के डायरेक्टर डॉ सुषमा केरकेट्टा,फलक फातिमा, संजय कुमार,राशीद अंसारी,अल्ताफ अंसारी,मौजूद थीं।

