डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के बयान का अखिल भारत हिंदू महासभा ने की निंदा
रांची: डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म पर आपत्तिजनक बयान देने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ी निंदा की है। मंगलवार को अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यालय में आवश्यक बैठक कर लगातार विरोध प्रदर्शन करने का फैसला लिया है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जयन्त झा ने कहा कि तमिलनाडु के हिटलर शाही मंत्री उदयनिधि स्टालिन के द्वारा दिए सनातन पर आपत्तिजनक बयान से पूरे भारत देश के सनातनी दुखी हैं। अखिल भारत हिंदू महासभा झारखंड इकाई इसकी घोर निंदा करती है और झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मांग करती है कि उक्त मंत्री के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाय। बैठक के बाद एक ज्ञापन राज्यपाल झारखंड को भेजा गया। बैठक में झारखंड प्रभारी अनूप कुमार गुप्ता, संगठन सचिव सुनील कुमार जैन रमेश भारती धीरेंद्र कुमार शर्मा, अशोक पांडेय, पवन सोनी, रमेश भारती सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

