बिहार में हीट वेब को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट, दोपहर बाद घरों से नहीं निकलें

पटना। बिहार में हीट वेब को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के दक्षिणी भागों में पछुआ की मजबूत स्थिति होने के कारण बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद एवं गया जिले में लू का प्रवाह जारी रहेगा। येलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है। मौसमी विज्ञानी की मानें तो दक्षिण बिहार के तापमान में सामान्य से दो डिग्री की वृद्धि के आसार हैं। दोपहर के समय घर से नहीं निकलने की सलाह दी गई है। वहीं राजधानी पटना में गुरुवार को गर्मी ने 11 वर्ष का रिकार्ड तोड़ दिया। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री ऊपर चढ़कर 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 2010 के मार्च में पटना का तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। ।
आपदा विभाग ने सभी जिलों के लिए जारी किया दिशा-निर्देश
भीषण गर्मी एवं लू से बचाव के लिए आपदा विभाग ने सभी जिलों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है. जिलाधिकारियों को अलर्ट करने की बात बताते हुए आपदा विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि भीषण गर्मी एवं लू से बचाव की दिशा में कार्रवाई के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए हैं. आम लोगों को गर्मी से राहत मिल सके इसके लिए आवश्यक सुविधा सुनिश्चित कराने को कहा गया है. सचिव ने कहा कि स्कूली बच्चों को भीषण गर्मी से बचाव के लिए आवश्यक है कि विद्यालय सुबह की पाली में ही संचालित हो. इसको लेकर संबंधित जिला पदाधिकारी के द्वारा समीक्षा कर निर्णय लिया जाना चाहिए. सभी स्कूलों एवं परीक्षा केंद्रों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए. कार्यस्थल पर पेयजल तथा लू लगने पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था की जानी चाहिए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *