डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में आजसू का सदस्यता अभियान प्रारंभ

रांची। अखिल झारखंड छात्र संघ की ओर से डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार के सामने सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें बढ़ चढ़कर विश्वविद्यालय के छात्रों ने हिस्सा लिया।
सदस्यता अभियान की शुरुवात विश्वविद्यालय संयोजक अभिषेक झा ने भगवान बिरसा मुंडा की चित्र पर माल्यार्पण कर किया। सदस्यता अभियान की शुरुवात करते हुए अभिषेक झा ने बताया कि सालो भर आजसू के द्वारा विश्वविद्यालय में छात्र हित में अनेक प्रकार की गतिविधियां संचालित की जाती है और जब कभी छात्रों की आवाज बुलंद करने या उनके लिए संघर्ष की आवश्यकता महसूस होती है तो आजसू अग्रणी रहता है। हमने सदैव छात्रों के उत्थान के लिए रचनात्मक और आंदोलनात्मक कार्य किए हैं और आगे भी ऐसा ही करते रहेंगे।

आजसू हमेशा विश्वविद्यालय छात्र छात्राओं की समस्यों को लेकर मुखर रहती है उसी का परिणाम है की आज विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का रुझान आजसू की तरफ है और भरी संख्या में छात्र छात्राएं आजसू से जुड़ रहे है।

सदस्यता अभियान के पहले दिन 300 सदस्यों को डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची में आजसू का सदस्य बनाया गया।

इस अवसर पर: आयुषी, सलोनी , दिव्या, बबलू महतो, जगत मुरारी, सचित विकास ,प्रेम , ज्योतिष महतो, हिमांशु, मुकेश, निखिल, राहुल, अशफाक ,अरविन्द अन्य दर्जनों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *