संसद भवन की घटना के बाद झारखंड विधानसभा सत्र में सुरक्षा के होंगे विशेष इंजाम

रांची:झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं। विधानसभा आनेवाले दर्शकों की गहन जांच होगी। उनकी जांच मेटल डिटेक्टर के अलावा मैनुअली भी की जायेगी. विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में पांच आइपीएस, 12 डीएसपी व 1000 पुलिसकर्मी लगाये जायेंगे।
सुरक्षा में जैप, रैप, इको, आइआरबी, एसआइआरबी सहित पुलिसकर्मी शामिल रहेंगे।
वहीं हथियारबंद जवानों के अलावा डंडा पार्टी की भी तैनाती होगी. जिला के एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी, ट्रैफिक एसपी सहित मुख्यालय से मिले एक आइपीएस सहित पांच आइपीएस को सुरक्षा में लगाया गया है।एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि दिल्ली के संसद भवन की घटना के बाद झारखंड विधानसभा सत्र लिए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किये गये हैं.इस सत्र के दौरान कुल पांच आईपीएस समेत एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. इसके अलावे सुरक्षा में जैप, रैप, आइआरबी के जवान की तैनाती रहेगी. विधानसभा में आनेवाले दर्शकों की भी गहनता से जांच की जाएगी. विधानसभा सत्र के दौरान खुद एसएसपी, सिटी एसपी, ग्रामीण एसपी और ट्रैफिक एसपी तैनात रहेंगे।
रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा है कि विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए है। सभी पुलिसकर्मीयों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को भी चौकना रहने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *