जयनगर से नेपाल के कुर्था तक यात्री रेल सेवा शुरू होने के बाद अब मालगाड़ी परिचालन की तैयारी
मधुबनी। दो देशों के बीच यात्री रेल सेवा शुरू होने के बाद अब मालगाड़ी के परिचायन की तैयारी की जा रही है। जयनगर से नेपाल के कुर्था तक दो अप्रैल को यात्री रेल सेवा शुरू हुई थी। मालगाड़ी के परिचालन होने से दोनों देश के व्यापारियों को लाभ होगा। इससे व्यापार बढ़ेगा और क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आएगी। गुड्स प्लेटफार्म व गोदाम का निर्माण चल रहा है। मालगाड़ी शुरू होने से दोनों देशों के व्यापार में तेजी आएगी। जयनगर रेलवे स्टेशन से उत्तर नेपाल रेलवे का गुड्स प्लेटफार्म व गोदाम का निर्माण शुरू हो गया है। अभी मिट्टी भराई का काम चल रहा है। इसका निर्माण भारत-नेपाल मैत्री रेल परियोजना के तहत किया जा रहा है। यह परियोजना 820 करोड़ रुपये की है। वैसे अभी तक नेपाल रेलवे की ओर से मालगाड़ी क्रय की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है। इसकी खरीद होगी या भारतीय मालगाड़ी ही इस ट्रैक पर दौड़ेगी, अभी तय नहीं है। गुड्स प्लेटफार्म का निर्माण भारतीय कंपनी इरकान कर रही है। अधिकारियों की मानें तो जुलाई के अंतिम सप्ताह तक कार्य पूरा हो जाएगा।

