आरा लोकसभा का चुनाव हारने के बाद आर के सिंह के प्रतिनिधि ने बताई वजह

भोजपुर(आरा)आरा लोकसभा में हुए बड़े उलट फेर के बाद आरा के पूर्व मंत्री आर के सिंह को दिलचस्प मुकाबले में महागठबंधन के प्रत्याशी सुदामा प्रसाद ने 59000 से ज्यादा मतों से पराजित किया। आरा के नए सांसद बने सुदामा प्रसाद के जीत के कई बड़े मायने हैं। जहां की तकरीबन 35 वर्षों के बाद भाकपा (माले )के उम्मीदवार इस सीट पर दोबारा काबिज हुए हैं। लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद जिले में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई है। वहीं चुनाव परिणाम आने के बाद कई तरह की बातें सामने आने लगी। लेकिन कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं था। चुनावी मतगणना के चौथे दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह के प्रतिनिधि धीरेंद्र सिंह सामने आए।उन्होंने प्रेस वार्ता आयोजित कर हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि इस हार की जो बड़ी वजह सामने आई है। उसमें सबसे महत्वपूर्ण है कि साथ रहने वाले लोगों ने विकास के कार्यों को जन-जन तक नहीं पहुंचाया ।मंत्री जी को बेवजह के कार्यों में उलझाए रखकर प्रचार प्रसार अच्छा से नहीं हो पाया। जिसके कारण आरा लोकसभा से हार हो गई। वहीं इस मामले को लेकर गंभीर समीक्षा खुद पूर्व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह कर रहे हैं।इसमें जो भी लोग शामिल होंगे।उन पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं जनता से मिले जनादेश का भारतीय जनता पार्टी सम्मान करती है। क्योंकि इस लोकतंत्र में जनता ही मालिक है।उनका दिया हुआ जनादेश हमें मंजूर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *