सिपाही को लात मारकर कैदी फरार, कार पर बैठकर हार्न बजाते हुए भागा
पटना। बिहार की राजधानी पटना में एक कैदी फिल्मी अंदाज में फरार हो गया। पटना मेडिकल कालेज एंड हास्पिटल में इलाज के लिए आए कैदी ने पुलिस के जवान को लात मारी और भाग निकला। अस्पताल के अंदर और बाहर करीब पांच की संख्या में मौजूद कैदी के साथियों ने उसे कार पर बैठाया और हार्न बजाते हुए पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा ले गए। कैदी के फरार होने के बाद पुलिस सकते में है। आपराधी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।

