छपरा के बाद अब पड़ोसी जिला सीवान में जहरीली शराब से 4 मौतें

सिवान : जहां बिहार के छपरा में जहरीली शराब से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है वहीं पड़ोसी जिला सिवान से अब 4 लोगों की मौत की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि सिवान के भगवानपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान महेश राम, अमीर मांझी, अवध मांझी तथा शंभू यादव के तौर पर हुई है।
मृतक शंभू यादव के भतीजे ने बताया कि उन्होंने गांव में ही कल शाम में शराब पी थी। शुक्रवार सुबह आंख से कम दिखाई देने की बात कही। इसके बाद तबीयत बिगड़ गई और इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक संख्या बढ़ने की भी आशंका है।
सीवान में मृतक संख्या 53 हुई, 36 से अधिक इलाजरत
गौरतलब है कि सारण जिले में जहरीली शराब पीने से इसुआपुर, मशरक, अमनौर और मढ़ौरा में अब तक मरने वालों की संख्या 53 हो गई है। जबकि 36 से अधिक लोगों का उपचार सदर अस्पताल और निजी क्लीनिक में चल रहा है। छपरा के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने मादक पदार्थ के सेवन से 26 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है। घटना के बाद पुलिस ने मशरक और इसुआपुर में प्राथमिकी दर्ज कर 4 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष-चौकीदार निलंबित, DSP का तबादला
मशरक थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा व चौकीदार विकेश तिवारी को निलंबित कर दिया गया है। जबकि, मढ़ौरा के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) इंद्रजीत बैठा का स्थानांतरण करते हुए उनपर विभागीय कार्रवाई की अनुशंसा गृह विभाग से की गई है। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने शराब तस्करी के सप्लाई चेन को चिह्नित कर लिया है। इस मामले में एक महिला तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि मशरक से ही शराब की आपूर्ति की गई थी। शराब के सप्लाई चेन को तोड़ने के लिए सोनपुर ASP के नेतृत्व में तीन DSP समेत 31 पुलिस अधिकारियों की SIT गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *