आखिर किस मापदंड के तहत विधायक सरयू राय मंत्री बन्ना गुप्ता पर अपराधियों को संरक्षण देने का दावा कर रहे हैं:नितेश मित्तल
रांची : विधायक प्रतिनिधि नितेश मित्तल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आखिर किस मापदंड के तहत विधायक सरयू राय झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर अपराधियों को संरक्षण देने का दावा कर रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उनके कार्यकाल में मानगो में दंगा हुआ. जिसमें पूरे शहर के आम जनमानस को एक काला अध्याय देखने को मिला. पुलिस जाँच में ये सामने भी आया था कि उनके करीबी भाजपा युवा मोर्चा के नेता छोटू पंडित दंगा के आरोपियों में एक थे, हद तो तब हो गई जब सारे जेल मेन्युअल को तोड़ कर वें एक अपराधी से मिलने जेल पहुंच गए, क्या तब उन्होंने पुलिस का मनोबल तोड़ कर एक अपराधी को संरक्षण नहीं दिया था. पर दबाव बनाने की बात कर रहे विधायक सरयू राय को बताना चाहिए कि आखिर किस कारण छोटू पंडित से मिलने वो जेल गए थे, क्या तब प्रशासन पर दबाव बनाने का प्रयास नहीं किया गया था. विधायक सरयू राय को बताना चाहिए कि उन्हीं के पार्टी के नेता और उलीडीह भाजपा अध्यक्ष नीरज सिंह को जब हत्या के मामले में जेल हुई तो आखरी ऐसी कौन सी बीमारी थी जिसके कारण वह 6-6 महीना MGM अस्पताल में अपना इलाज कर रहे थे? क्या उनके कार्यकाल में ऐसे अपराधियों को एमजीएम अस्पताल में सुविधा नहीं मिली थी.पूरा शहर ने विधायक सरयू राय को सार्वजनिक मंचों पर अपराधियो के साथ देखा है, सच तो ये हैं कि सरयू राय ने शुरू से अभी तक सिर्फ अपराधियों और दंगाइयों का ही समर्थन किया हैं और संरक्षण दिया हैं.

