आपसी सौहार्द बिगड़ने वाले लोगों पर होगी कार्रवाई : रुद्र

लातेहार : सदर थाना परिसर में सोमवार को होली व शबे-ए-बारात पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अंचल अधिकारी रुद्र प्रताप ने की। मौके पर अंचल अधिकारी रुद्र प्रताप ने होली व शबे-ए-बारात पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि होली रंगों का त्योहार है। इसलिए आपसी भाईचारा के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली मनाएं। लातेहार पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी चंद्रशेखर चौधरी ने कहा कि होली व शबे-ए-बारात पर्व को लेकर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। आपसी सौहार्द बिगड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि किसी भी गांव में सौहार्द बिगड़ती हैं, तो पुलिस को तुरंत सूचित करें, कारवाई की जाएगी। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मेघनाथ उरांव, प्रमुख परशुराम लोहरा, सांसद प्रतिनिधि राजन तिवारी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष नवीन कुमार सिन्हा, एससी एसटी थाना प्रभारी फागुनी पासवान, उपप्रमुख राज कुमार प्रसाद, समाजसेवी सरयू सिंह, पिंटू रजक, डीही पंचायत समिति सदस्य उमर आलम, आजसू जिलाध्यक्ष अमित पांडेय, अभिनंदन प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, हरिओम प्रसाद, श्रवण पासवान,मोहम्मद रिजवान, जुलेश्वर लोहरा, मनोज प्रसाद समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *