एमडीएम घोटाला में आरोपी संजय तिवारी के कोर्ट में किया सरेंडर
रांची: एमडीएम घोटाला में आरोपी संजय तिवारी ने सोमवार को कोर्ट में सरेंडर किया है। संजय तिवारी पर एमडीएम में एक सौ करोड़ रुपए का घोटाला का आरोप है। ईडी ने 31मार्च को समान भेजा था। लेकिन वे ईडी कार्यालय नहीं गए। गिरफ्तारी का वारंट जारी होने के बाद संजय तिवारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

