लापरवाह, असंवेदनशील तथा गैर जवाबदेह प्रबंधन के कारण हुआ सेंट्रल लाइब्रेरी में हादसा : गौतम सिंह
रांची: रांची विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से एक छात्र की मौत पर दुःख व्यक्त करते हुए अखिल झारखंड छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सिंह ने दुःख एवं आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि रांची विश्वविद्यालय की सेंट्रल लाइब्रेरी का छज्जा गिरने से इंजीनियरिंग के छात्र मंतोष बेदिया के निधन की सूचना पाकर अत्यंत दुःखी हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।”
गौतम सिंह ने कहा कि लापरवाह, असंवेदनशील तथा गैर जवाबदेह प्रबंधन के कारण यह हादसा हुआ है। जब तक मंतोष बेदिया को न्याय, परिजनों को मुआवजा, नौकरी तथा दोषियों को सजा नहीं मिलेगी, तब तक अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के युवा नेता आंदोलनरत रहेंगे।
कहा कि हादसे की सूचना मिलते ही अखिल झारखंड छात्र संघ का एक दल रिम्स तथा दूसरा दल सेंट्रल लाइब्रेरी डटा हुआ है। समय-समय पर आजसू के छात्र नेताओं ने विश्वविद्यालय प्रबंधन को ऐसी घटनाओं को लेकर आगाह किया था, लेकिन प्रबंधन ने इसे अनसुना कर दिया। प्रबंधन की निष्क्रियता के कारण आज एक निर्दोष छात्र को अपनी जान गंवानी पड़ी।