बिजली की करंट से एक युवक घायल, सीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद किया गया रेफर
संवाददाता (जामताड़ा)–तेतुलडंगाल गांव में बिजली की करंट से एक युवक घायल हो गया। आनन-फानन में परिजनों के द्वारा उसे नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ०नदिया नंद मंडल के द्वारा प्राथमिक इलाज उपरांत बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल जामताड़ा रेफर किया गया। घटना के बारे में बताया जाता है कि मनोरंजन बाउरी (30 )घाघर गांव का निवासी है ,वह अपना ससुराल तेतुलडंगाल आया था ।इसी क्रम में वह शराब के नशे में बिजली के ट्रांसफार्मर पर चढ गया ,फलस्वरूप बिजली करंट आते ही वह बिजली की चपेट में आ गया। परिजनों के द्वारा उसे आनन-फानन में नाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। मालूम हो कि इस दुर्घटना में उसका पैर बुरी तरह से जल गया है। साथ ही बिजली की स्पर्श से अंदरूनी चोट भी आई है। मौके पर भीम हाजरा, सईद आलम, अनवर अंसारी ,ईएमटी मलय यादव सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।
फोटो — नाला सीएचसी में इलाजरत घायल युवक मनोरंजन बाउरी।

