राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 11,219 मामलों का किया गया निस्तारण
खूंटी:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नई दिल्ली के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा व्यवहार न्यायालय,खूंटी में “राष्ट्रीय लोक अदालत” का आयोजन किया गया। यह लोक अदालत वर्ष 2023 का चौथा एवं अन्तिम राष्ट्रीय लोक अदालत है।
“राष्ट्रीय लोक अदालत” का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष सत्य प्रकाश ने दीप प्रज्वलित कर किया ।
लोक अदालत के अवसर पर विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 05 बैंचों का गठन किया गया।
प्रथम बैंच में जिला जज प्रथम संजय कुमार, अधिवक्ता मिलन कुमार दास एवं प्रेम प्रकाश होरो मौजूद थे।
द्वितीय बैच में अनुमण्डलीय न्यायिक दंडाधिकारी श्री दिनेश बाउरी, अधिवक्ता आशिष कुमार एवं श्रीमति अनिभा तिर्की मौजूद थीं।
तृतीय बैंच में न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम तुषार आनन्द, अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक एवं करम सिंह प्रमाणिक उपस्थित थे।
चतुर्थ बैंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष के०के० सिंह, सदस्य सुश्री मधु चंदा कुमारी रजक एवं अधिवक्ता मनोज कुमार ठाकुर रहे।
पंचम बैंच में उपभेक्ता फोरम की अध्यक्षा श्रीमति रीता मिश्रा, सदस्य सुरेश कुमार राय एवं सदस्या सुश्री राधा रानी मौजूद थीं।
उक्त लोक अदालत में दिवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सभी सूलहनीय प्रकृति के मामले, बैंक ऋण, मोटर यान दुर्घटना, नगर पंचायत, परिवहन विभाग, वन विभाग एवं उत्पाद विभागों के मामले, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किये गये। इसमें बड़ी संख्या में वादकारियों, अधिवक्तागण, पी०एल०वी० आदि उपस्थित रहें।
डालसा के सचिव श्री मनोरंजन कुमार -1 के अनुसार लोक अदालत में उपरोक्त बैचों के माध्यम से 11219 मामलों का निस्तारण किया गया तथा 5,41,37,219/-रुपये (पाँच करोड़ एकतालिस लाख सैंतीस हजार दो सौ उन्नीस रूपये) राशि राजस्व के रूप में प्राप्त हुआ। इन निष्पादित मामलों में कुल-192 वाद न्यायालय में लंबित मामले शामिल हैं ।
इस मौके पर डालसा,खूँटी में चलंत लोक अदालत के माध्यम से तथा विधिक जागरूकता का स्टॉल लगाकर वादकारियों को उनके कानूनी हक एवं निःशुल्क न्याय, मध्यस्थता एवं लोक अदालत का महत्व के संबंध जानकारी दी गई।