सिलीगुड़ी में मना केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 85वां स्थापना दिवस

सिलीगुड़ी: कावाखली स्थित सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का 85वां स्थापना दिवस” मनाया गया । इस अवसर पर डीआईजी पंकज कुमार, एवं अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रृद्धांजली अर्पित की । इसके पश्चात् कैंप परिसर के मेंस क्लब में पंकज कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र सिलीगुड़ी की अध्यक्षता में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें रेंज कार्यालय, ग्रुप केंद्र, केंद्रीय हथियार भंडार-3, 66/232 बटालियन की कंपनी एवं 235 वी.आई.पी. प्लाटून के सभी अधिकारी एवं जवान उपस्थित रहे । सैनिक सम्मेलन के दौरान अपने संबोधन में पंकज कुमार ने सीआरपीएफ की स्थापना के विषय पर प्रकाश डाला गया । उन्होंने इसके बारे में बताते हुए कहा कि केरिपुबल मूलत: क्राऊन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस के नाम से 27 जुलाई 1939 को नीमच (म.प्र.) में स्थापित हुआ था । स्वतंत्रता के बाद क्राउन रिप्रेजेन्टेटिव पुलिस को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के रूप में परिवर्तित कर दिया गया । अत: सी.आर.पी.एफ. के लिए 27 जुलाई एक विशेष महत्व का दिन है तथा इस दिन को बल के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है । इसके पश्चात् उन्होंने सरकार द्वारा सी.आर.एफ.एफ. के जवानों एवं परिवारों के लिए चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी । उन्होंने इस अवसर साइबर क्राइम एवं ऑनलाइन ठगी जैसी घटनाओं का भी जिक्र किया एवं ऐसे मामलों से बचाव हेतु जागरूक रहने का आग्रह किया । इसके बाद श्री पंकज कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र, सिलीगुड़ी द्वारा इस ग्रुप केंद्र के जवानों को उनकी सराहनीय सेवा के लिए अति-उत्कृष्ट सेवा पदक, उत्कृष्ट सेवा पदक व पुलिस आंतरिक सुरक्षा पदक से सम्मानित किया गया । इसके पश्चात् श्री पंकज कुमार, डीआईजी, ग्रुप केंद्र सिलीगुड़ी द्वारा सैनिक सम्मेलन के समापन की घोषणा की गई एवं मिठाई वितरण किया गया । इसके अतिरिक्त “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 85वें स्थापना दिवस” पर ग्रुप केंद्र परिसर में जवानों के मनोरंजन हेतु वालीबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं इस ग्रुप केंद्र के कावा सदस्यों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्रुप केंद्र की महिलाओं एवं बच्चों ने भाग लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *