रांची में चेहल्लुम पर निकला मातमी जुलूस

रांची : चेहल्लुम पर रविवार को शिया समुदाय ने मातमी जुलूस निकाला। इसके पूर्व अनवर आर्केड में मजलिस का आयोजन किया गया। इसमें बनारस से पहुंचे मौलाना जहीन हैदर ने संबोधित किया। विश्वकर्मा मंदिर लेन अनवर आर्केड टावर से जुलूस निकला जो मेन रोड, अंजुमन पलाज़ा, उर्दू लाइब्रेरी, टैक्सी स्टैंड, चर्च रोड, विक्रांत चौक होते हुए कर्बला चौक स्तिथ कर्बला में जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में शामिल शिया समुदाय के लोगों ने अपने शरीर को लहूलुहान कर दिया। जुलूस में आगे-आगे तिरंगा के साथ निशान चल रहा था। मौलाना जहीन हैदर ने खेताब करते हुए मसायब-ए-कर्बला बैयान किया। उर्दू लाइब्रेरी के पास मौलाना सैयद नसीरुल हसन बनारस ने कहा कि यजीद कर्बला के मैदान में जंग जीत कर हार गया। इमाम हुसैन ने शहीद होकर इंसानियत का पैगाम दिए। मजलूम पर हुकूमत करना यजीदी मानसिकता का प्रतीक है। इमाम हुसैन ने पैगाम दिया कि हमेशा मजलूमों का साथ देना चाहिए। इस्लाम में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। इस्लाम और इमामे हुसैन आतंकवाद के विरुद्ध एक होने का पैगाम देते हैं। वहीं मौलाना जहीन हैदर ने विक्रांत चौक पर कहा कि इमाम हुसैन किसी एक फिरका किसी एक कौम के लिए नहीं है, इमाम हुसैन सुन्नी के लिए नहीं है, इमाम हुसैन शिया के लिए नहीं है, इमाम हुसैन किसी एक के लिए नहीं है बल्कि इमाम हुसैन उसके हैं जो मजलूम हो। मातमी जुलूस का जगह जगह लोगो ने स्वागत किया। तिरंगा झंडा के साथ अलम का मातमी जुलूस निकला। सैयद नेहाल हुसैन ने पढ़ा की आगमन से तेरे पर्शन ये भारत होता, हर्ष उल्लास से इस देश मे स्वागत होता, बच्चा बच्चा तेरे उपदेश से सहमत होता, अपने ह्रदय से लगा लेते नर व नारी तुझको, रात दिन पूजते भारत के पुजारी तुझको। कार्यक्रम का आयोजन सवर्गिय अधिवक्ता अनवर हुसैन के परिवार के द्वारा किया गया। जुलूस में सैयद फ़राज़ अब्बास, सैयद नेहाल हुसैन, अशरफ़ रिजवी, एहतेशाम अब्बास, हाजी नेहाल हुसैन, आगा जफर, अमूद अब्बास, सैयद समर अली, जावेद हैदर, मौलाना नसीरूल हसन, मौलाना बाकर रजा, सैयद मेहदी इमाम, अता इमाम रिज़वी, सैयद यावर हुसैन, इकबाल फातमी, अली हसन फातमी, इंतेखाब अब्बास, कासिम, शबीह गोपालपुरी, अमन हुसैन, इनके अलावा अकील उर रहमान, जय सिंह यादव, सागर कुमार, अब्दुल मन्नान, हाजी माशूक, महबूब आलम, आफताब आलम, आदिल रशीद, मो इस्लाम आदि शामिल थे।
पुलिस प्रशासन का शुक्रिया
अंजुमन ए जाफरिया रांची और मौलाना सैयद तहजिबुल हसन रिजवी, सैयद फराज अब्बास, नेहाल हुसैन आदि ने पुलिस प्रशासन का शुक्रिया अदा किया। सभी ने कहा की हम अपने सभी पुलिस प्रशासन और मीडिया के लोगो का स्वागत करते हैं। उन सभी का स्वागत करते हैं जिन्होंने हमारे जुलूस में सहयोग किया, अपना समय दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *